निष्पक्ष पत्रकारिता पर हो रहे हमले चिंता का विषय:सैयद खालिद कैस

 

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

 

देश भर से आए क्रांतिकारी पत्रकार साथियों ने किया शंखनाद

 

साहित्य शिखा का केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले ने किया विमोचन

मुम्बई महाराष्ट्र । मुंबई महाराष्ट्र स्थित होटल ताज लेंड्स एंड होटल बैंड स्टैंड बीजी रोड माउंट मेरी बांद्रा वेस्ट में गत दिनों 

पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ। देश भर से आए क्रांतिकारी पत्रकार साथियों की मौजूदगी में संपन्न इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले थे,विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्म निर्माता निर्देशक श्री अरोरा ,सहित चरित्र अभिनेता सुनील पॉल थे।अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री सैयद खालिद कैस ने की तो वहीं सफल संचालन का दायित्व संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमति शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र ने बखूबी अंजाम दिया।

कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों के स्वागत अभिनंदन के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना से अधिवेशन का श्री गणेश किया गया।

मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले ने पत्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता पर बल दिया ।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल फिल्म निर्माता निर्देशक श्री अरोरा ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों की एकता को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। इस अवसर पर

संस्थापक अध्यक्ष श्री सैयद खालिद कैस ने अपने उद्बोधन में देश के प्रत्येक राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा पत्रकार कल्याण आयोग की स्थापना पर बल देते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त की। इस अवसर पर मंत्री आठवले ने प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अभिन्न अंग विश्व साहित्य सद्भाव परिषद द्वारा प्रकाशित काव्य संग्रह साहित्य शिखा का भी विमोचन किया।

देशभर से आए पत्रकार हुए सम्मानित

इस अवसर पर संगठन द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन पत्र प्रदान किया। सम्मानित होने वाले साथी पत्रकारों में सोनीपत हरियाणा से श्रीकांत सक्सेना जी,दिल्ली से नीना गोयल जी, गुजरात से शाकिर मलिक,हर्षद पटेल,आरिफ शेख,जगदीश भाई दरजी, राजस्थान से रियाज खान,चैतन्य कुमार मीणा,मध्यप्रदेश धार से सैयद रिजवान अली,अशफाक बबलू,अखलाक अली तथा बागली देवास से सुनील कुमार योगी,नीमच से आशीष बंग माहेश्वरी,मंदसौर से राजू गुप्ता,मुंबई से सुंदरी ठाकुर आदि थे। इनके अलावा लगभग दर्जन भर फिल्म,टेलीविजन कलाकार,सामाजिक कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया।