राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की घोषणा करें- डॉक्टर सैयद खालिद कैस

 भोपाल – प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट की प्रदेश स्तरीय आवश्यक बैठक भोपाल में आयोजित की गई ।इस बैठक में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस का डॉक्टरेट उपाधि मिलने पर सम्मान भी किया गया।

संगठन ओर से प्रेस क्लब का वर्किंग जर्नलिस्टस के नवनियुक्त पदाधिकारीयो को प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। इस दौरान हाल ही में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित सैयद खालिद कैस ने बताया कि आगामी दिनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे। अब समय आ गया है कि चुनाव के पहले दोनों प्रमुख पार्टी भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी तथा अन्य दावेदार पार्टी भी अपने-अपने घोषणा पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर घोषणा करें। वर्तमान पत्रकार बिरादरी कष्ट सहन करके कई मामले उजागर कर रही है लेकिन उनकी सुरक्षा नहीं की गई तो आने वाली पत्रकार बिरादरी जिसकी सरकार उसकी बात वाली तर्ज पर मुख्य बातों से भटक कर समाज को सही-सही जानकारी नहीं दे पाएगी । कारण स्पष्ट है कि पत्रकारों के खिलाफ कई थानों में झूठी रिपोर्ट एवं दोस्त पूर्वक कार्रवाई करते हुए उनके परिजनों के साथ बदसुल्की होना आम बात हो चुकी है। फिर भी वर्तमान पत्रकार बिरादरी अपना काम बखूबी कर रहे हैं। इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा का कानून बनना बहुत जरूरी हो गया है उनकी सुरक्षा रहेगी तभी तो वह समाज को वास्तविक आइना दिखा सकेंगे। साथ ही पत्रकारों की पीड़ा यह भी बताई की कई बड़े समाचार पत्र अपने व्यापार व्यवसाय एवं टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में आज्ञान लोगों को पेपर की एजेंसी देकर अपना अभिकर्ता नियुक्त कर देते हैं। और यही लोग वास्तविक पत्रकार लोगों को बदनाम करते हैं उनके पास पत्रकारिता का अनुभव नहीं होता है जिनके पास रुपया होता है उन्हें यह बड़े समाचार पत्र और चैनल एजेंसी दे देते हैं और वही पत्रकार खबरों का संतुलन बिगाड़ देते हैं तथा वास्तविक खबर पीछे रह जाती है इसलिए अराजक लोगों के और अपराधी लोगों के हौसले बुलंद रहते हैं। इस बात पर भी शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। बैठक में आए अन्य पत्रकारों ने भी पत्रकार सुरक्षा कानून का समर्थन करते हुए कहा कि पत्रकारों के परिवारों की सुरक्षा भी सरकार की जिम्मेदारी है ।