हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर समाज सेविका कला रमेश को किया गया स्मरण
शशि दीप संपादित साहित्य शिखा की प्रतियों के लिए सुधि पाठकों की उमड़ी भीड़
पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की सदस्य रहीं, चेन्नई निवासी श्रीमति कला रमेश जिनका पिछ्ले साल केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में अकस्मात् दुखद निधन हो गया था उनकी स्मृति में इस वर्ष उनकी वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संगठन के बैनर तले उनकी आत्मीय बहन जानी-मानी लेखिका व प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप मुंबई की पहल से एक विशेष सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन मुंबई के कांदिवली ठाकुर विलेज विलेज के सभागृह में सम्पन्न हुआ। इसके अंतर्गत मुंबई की दो जरूरतमंद महिलाओं अंधेरी की शबाना और सायन की सब्रूननिसा को पुष्प गुच्छ व सम्मान निधि से सम्मानित किया गया। य़ह सम्मान निधि श्रीमति कला रमेश के पति श्री रमेश राजारमन (चेन्नई) के सौजन्य से प्रदान की गयी। इसी अवसर पर हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर शशि दीप ने प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की शाखा विश्व साहित्य सद्भाव परिषद की अभिनव कृति शशि दीप संपादित साहित्य शिखा की प्रतियां सुधि पाठकों को वितरित की गई। ज्ञात हो कि साहित्य शिखा की प्रति अनेकों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सहज उपलब्ध हैं और गौरतलब हो कि साहित्य शिखा अमेजन पर रिलीज के प्रथम सप्ताह से ही बेस्टसेलर के रूप चिन्हित की गई है। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष माननीय श्री सैयद ख़ालिद कैस जी ने इस नेक पहल के लिए शशि दीप की सराहना करते हुए समर्थन देकर संगठन के माध्यम से ऐसे मानवता के कार्य को समाज में मानवीय संवेदना के प्रति सजग व सचेत रहते हुए अच्छे तरीके से कर्तव्य निर्वहन का एक अनुपम उदाहरण बताया है। और साथ ही साहित्य शिखा के सफ़ल प्रकाशन पर हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में मुंबई की जानी-मानी समाज सुधारक नारी सम्मान संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षश्रीमति सुंदरी ठाकुर जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया तथा शशि दीप को विभिन्न सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन में सशक्त भूमिका निभाने के फलस्वरुप शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। तथा शशि दीप ने उन्हें देश की जानी-मानी आध्यात्मिक गुरु प्रणाम संस्था की संस्थापक मीना ओम जी की किताब देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रफत अमीन, आशा शर्मा, नलिनी उपासिनी, मंजू उपाध्याय, मंजूषा दीवान भाले, अंजली पाटिल, अंजलि निगम, रेखा गोयल, रसिका सक्सेना, चैताली देसाई, दिशा व्यास, सुग्रा, आरती, कमरून निसा और सोसाइटी की कई महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी उपस्थित महिलाओं ने शशि दीप की भूरिभूरि प्रशंसा की व उन्हें आगामी साहित्यिक सामाजिक कार्यों के लिए बधाई दी। आशा है इस कार्य से पुण्यात्मा जीवंत हो उठेंगी व समाज को प्रेरणा मिलेगी।