फिल्म इंडस्ट्री की जन्म दात्री श्रीमति सरस्वती बाई दादा साहेब फाल्के की पुण्य तिथि पर शशि दीप का हुआ सम्मान

 

“सरस्वतीबाई फाल्के अवार्ड 2023 ” सम्मान से सम्मानित हुई शशि दीप

 

मुम्बई।गत दिनों मुंबई मायानगरी के जोगेश्वरी स्थित सभागार में कृष्णा आर्ट फिल्म्स के तत्वावधान में देश की पहली महिला टेक्नीशियन, फिल्म इंडस्ट्री के जन्मदाता दादा साहेब फाल्के की पत्नी सरस्वती बाई फाल्के की स्मृति श्रीमति सरस्वती बाई दादा साहेब फाल्के की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।

 

समारोह के सूत्रधार व संयोजक वेटरन फिल्म निर्देशक, निर्माता, ऐक्टर जाने-माने टीवी/ फिल्मी हस्ती श्री रवीन्द्र अरोरा जी थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वतीबाई फाल्के के बलिदानों को याद किया गया, फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना में उनकी अहम भूमिका के लिए उन्हें नमन करते हुए इस समारोह में देश भर के करीब सौ ऐसे विभूतियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए देश दुनिया में प्रेरणा बने हुए हैं।

इस अत्यंत गरिमामय समारोह में प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव, मुंबई की जानी-मानी द्विभाषी लेखिका, समाजसेवी व मानवता की प्रवर्तक श्रीमति शशि दीप को पत्रकारिता सहित साहित्य,लेखन तथा सामाजिक कार्यों के प्रति उनके अनुकरणीय सहयोग समर्पण के फलस्वरूप “सरस्वतीबाई फाल्के अवार्ड 2023 “से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें जाने माने फिल्म निर्माता तथा सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पेहलाज निहलानी व स्वयं रवीन्द्र अरोरा जी के करकमलों से प्राप्त हुआ।

“सरस्वतीबाई फाल्के अवार्ड 2023 “से सम्मानित शशि दीप ने सम्मान के लिए कृष्णा आर्ट फिल्म्स के चेयरमैन व इस कार्यक्रम की आत्मा श्री रवीन्द्र अरोरा जी के प्रति आभार व्यक्त किया और ऐसे आत्मीयता पूर्ण, गरिमामय समारोह जो आजकल अनेकों व्यावसायिक व दिखावे की चमक लिए सम्मान समारोहों के युग में दुर्लभ है, को बेहद अनुकरणीय बताया। शशि दीप ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए ईश्वर, अपने माता-पिता, परिवार, मार्गदर्शकों विशेष तौर पर प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के फाउंडर जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार मानवता के संवाहक श्री सैयद खालिद कैस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

इस कार्यक्रम में मशहूर फिल्म कलाकार रजा मुराद, हास्य सम्राट सुनील पॉल, जानी-मानी कैंसर थेरेपिस्ट डॉ सुवि स्वामी, गीतकार पद्म श्री उदित नारायण, नारी सम्मान संगठन की प्रेसीडेंट सुंदरी ठाकुर, लीशी त्रिपाठी, डॉ सादिया समीना परवीन, सुनील सदाशिव गावडे, मुंबई संध्या के सम्पादक राजेंद्र माने, राइटर प्रोड्यूसर डायरेक्टर अनिल अनीता नायक, ग्रुप एडिटर समाजसेवी राजकुमार तिवारी, कविता मोटे सहित सभी जाने-माने हस्तियों ने शिरकत की।