प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की प्रदेश अध्यक्ष,समाजसेवी शाश्वती दास को मिला रोटरी रत्न सम्मान
कोलकाता। विगत 4 फरवरी 2024 को मध्यमग्राम नजरूल शताबर्षिकी सदन के मंच पर आयोजित किया गया रोटरी क्लब ऑफ़ मध्यमग्राम मेट्रोपोलिटन “स्वर्ण काना इंटर स्कूल मेरिट टेस्ट अवार्ड” में
वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड फोर वुमन – “रोटरी रत्न” भी रखा गया। इस समारोह में, 11 महिलाओं को (रोटरी रत्न ) विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया जो अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिभाशाली, मेहनती और उत्कृष्ट हैं।
इस समारोह में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय सचिव एवं पश्चिम बंगाल की प्रदेश अध्यक्ष एवं पी23 न्यूज की मुख्य संपादक श्रीमती शाश्वती दास को आज तक कई सम्मान मिल चुके हैं, जिसमें “रोटरी रत्न” भी जुड़ गया है। इससे पहले उन्हें विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित किया जा चुका है जैसे – द रियल सुपर वूमेन, मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड नारी शक्ति पुरस्कार, भारत गौरव सम्मान और कई अन्य विशेष सम्मान मिले। इन सबके पीछे कड़ी मेहनत, धैर्य, काम के प्रति समर्पण और सपनों को हकीकत में बदलने का प्रयास रहा है। उनका एकमात्र लक्ष्य पत्रकारिता सहित समाज में पिछड़े लोगों के साथ खड़े होकर समाज को बेहतर बनाना है।
कोलकाता के लेक गार्डन की रहने वाली शाश्वती दास किशोरावस्था से ही समाज कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध रहीं हैं। कुछ कर दिखाने की उसकी ख्वाहिश के फलस्वरूप, वह अब केवल एक गृहिणी ही नहीं रह गयी हैं वह एक पत्रकार और समाज सेवी के रूप में स्थापित हो चुकी हैं। प्रारम्भ में उनकी लगन एवं अथक परिश्रम के बावजूद धन की कमी समाज सेवा कार्य में बाधक बनी। इस आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने शहर के अलग-अलग हिस्सों में कपड़े की दुकानें खोलीं और उससे मिले पैसे को समाज सेवा में लगाया। वह अभी भी सड़क पर रहने वाले बच्चों को भीख मांगने से रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अनेकों परमार्थ के कार्य कर रहीं हैं। कुछ कर गुजरने के सपने लिए शाश्वती दास आज समाज के सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आदर्श हैं। उनका कहना हैं, “मनुष्य की मानवता काम के माध्यम से ही विकसित होती है। पहचान से प्राप्त काम अस्थायी होता है लेकिन काम से प्राप्त पहचान आजीवन होती है। अपने सपनों लक्ष्य में बदलो” उन्होंने अपने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया, जो सहयात्री बनकर सद्भावना से उनके काम में जुड़े हुए हैं।