गुजरात । सम्पूर्ण भारत वर्ष में पत्रकारिता की अस्मिता को जिंदा रखने वाले क्रांतिकारी पत्रकारों को उनके अदम्य साहस , समर्पण और पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के फलस्वरुप प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के समक्ष प्रस्तुत आवेदनों एवं ज्यूरी की सहमति के बाद चयनित पत्रकारों के नामों की घोषणा 05 अगस्त 2020 को सायं 8:00बजे की   जायेगी ।

    प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय महासचिव एवं गुजरात प्रभारी शाकिर मलेक द्वारा दीं गई जानकारी अनुसार PCWJ द्वारा वरिष्ठतम पत्रकारों को दिया जाने वाला राष्ट्रीय सम्मान -(1)नारद सम्मान- 25वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत वरिष्ठतम पत्रकारों को दिया जाऐगा ।(2)गौरी लंकेश स्मृति सम्मान :- अमर शहीद महिला क्रांतिकारी पत्रकार गौरी लंकेश की याद में यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला पत्रकारों को दिया जाएगा । जिनका लगभग 20 वर्षों का पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान रहा हो । (3) पत्रकार शिरोमणि सम्मान :-पत्रकारिता के क्षेत्र में 20 वर्षों का समय देने वाले क्रांतिकारी ,निष्पक्ष पत्रकारों को पत्रकार शिरोमणि सम्मान 2020 दिया जाएगा । (4) पत्रकार गौरव सम्मान :- युवा क्रांतिकारी पत्रकारों को उनके अदम्य सहयोग के फलस्वरुप पत्रकार गौरव सम्मान 2020 दिया जाएगा । इसके अलावा ज्यूरी एवं संगठन के द्वारा निर्णय अनुसार यूथ आइकॉन एवं विशेष ज्यूरी एवार्ड भी दिए जाएंगे ।