विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब ऑफ़ जर्नलिस्ट्स के तत्वावधान से निबंध प्रतियोगिता एवं वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान

मुंबई। देश भर में जिस तरह से पत्रकारों पर हमले, सच लिखने, बोलने वाले पत्रकारों पर मुकदमें दर्ज होना अब आम हो गया है व बिकाऊ मीडिया हावी होता जा रहा है ऐसे में पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा प्रेस स्वतंत्रता दिवस 03मई 2024 के उपलक्ष्य में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था

“वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारिता के गिरते स्तर के लिए कौन जिम्मेदार?” 

निबंध लेखन की शब्द सीमा कम से कम 500 से 700 रखी गयी थी। संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव, राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा डिजिटल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र द्वारा संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस जी के अनुमोदन पश्चात यह आयोजन संगठन की स्थापना के पांच वर्ष पूरे होने और प्रेस स्वतन्त्रता दिवस 3 मई 2024 के अवसर पर आयोजित यह निबंध प्रतियोगिता वर्तमान समय में पत्रकारिता की डूबती नैया को सम्भालने की एक छोटी सी पहल थी, जिसमें देश भर से विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभागिता दर्ज की और अपने प्रभावशाली निबंध लेखन से अपने विचार व्यक्त किये।

 

इस प्रतियोगिता में प्रथम निर्णायक बिलासपुर छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार/ साहित्यकार एवं प्रखर समीक्षक श्री केशव शुक्ला रहे। गौरतलब हो कि श्री शुक्ला दैनिक भास्कर बिलासपुर (पूर्व उपसंपादक), दैनिक हरिभूमि बिलासपुर (पूर्व उपसंपादक) व वर्तमान में साप्ताहिक चंदन केसरी, बिलासपुर (कार्यकारी संपादक) के रूप में अपनी पत्रकारिता की लंबी पारी खेल रहे है। इस प्रतियोगिता के दूसरे निर्णायक गुरुग्राम हरियाणा/पुणे के प्रखर राजनीतिक समीक्षक वरिष्ठ पत्रकार श्री महेंद्र सिंह जी रहे जिनका देश के लोकप्रिय अखबारों से जुड़े रहकर साहित्य व पत्रकारिता में एक लंबा सफर रहा है। दोनों ही निर्णायकों ने गहन अवलोकन व सोच विचार कर जो निर्णय दिए उसके अनुसार निबंध प्रतियोगिता में बिलासपुर के सत्येंद्र तिवारी प्रथम रहे, बोकारो स्टील सिटी झारखंड की वरिष्ठ साहित्यकार कनक लता रॉय द्वितीय, तथा मुंबई लेखिका अनुराधा लखेपुरिया ‘शाक्य’ तृतीय स्थान मिला। सांत्वना पुरस्कार भोपाल के युवा बैंकर उमर अली, बागली मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार सुनील योगी, तथा भारती माखीजानी गांधीधाम (कच्छ) गुजरात को दिया गया है। सभी निबंध एक से बढ़कर एक थे, निबंध लिखने वाले अन्य लेखकों में बिलासपुर छत्तीसगढ़ से मणि शंकर दुबे, भोपाल की पूजा पंचोली, बागली देवास मध्यप्रदेश से ही राजेंद्र योगी, महाकाल एक्सप्रेस के संपादक नीमच मध्यप्रदेश से आशीष बंग, रामपुरा नीमच से ही बुलंद मध्यप्रदेश के संपादक विष्णु कुमार राठौर, नागदा उज्जैन से जया बघेल तथा कोलकाता पश्चिम बंगाल से स्नेहा राय, तथा तूलिका दासगुप्ता की रचनाओं को सराहना मिली। प्रतियोगिता की संयोजिका शशि दीप मुंबई ने बताया कि प्रतियोगिता अत्यंत सफल रही व सभी निर्णायकों के अन्तिम निर्णय को संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस ने स्वयं पढ़कर अनुमोदन किया व प्रतियोगियों को बधाई व साधुवाद दिया। इसी कड़ी में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए देश भर के नौ प्रतिभाशाली व कर्मठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले कलम के सिपाही श्री राजेन्द्र तिवारी

वरिष्ठ पत्रकार अशोक नगर (म प्र), व श्री अनिल धोसरिया वरिष्ठ पत्रकार देवास (म प्र), को 2024 के पत्रकार शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है।

वहीं श्री इकपाल सिंह जुनेजा वरिष्ठ पत्रकार पिपरिया होशंगाबाद/नर्मदापुरम मध्य प्रदेश को पत्रकार भूषण से नवाजा गया है। पत्रकार गौरव से सम्मानित होने वाले विभूतियों में श्री दारासिंह आर्या आगर मालवा मध्य प्रदेश, श्री लोकेश मालवीय पिपरिया होशंगाबाद/नर्मदापुरम मध्य प्रदेश श्री अबरार अहमद भोपाल मध्य प्रदेश,

श्री अशोक सोनी रायसेन मध्य प्रदेश को दिया गया। और श्री गौरव राजपुरोहित, मुंबई महाराष्ट्र, श्री महावीर जैन निसरपुर धार मध्य प्रदेश को पत्रकार श्री से सम्मानित किया गया है। संगठन सभी निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों व सभी सम्मानित पत्रकारों के उज्ज्वल भविष्य कामना करता है।