प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय कोर कमेटी का पुनर्गठन
मुंबई। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस ने आगामी समय में संगठन के उद्देश्य ओर कार्ययोजना को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के लिए 10 सदस्यीय राष्ट्रीय कोर कमेटी का गठन किया है। जिसकी घोषणा आज संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमति शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र ने की।
घोषणा अनुसार गठित राष्ट्रीय कोर कमेटी में सर्वश्री श्री शाकिर मलिक गुजरात, श्रीमती शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र, श्री सुधीर आज़ाद तम्बोली छत्तीसगढ़, श्रीमती सास्वती दास पश्चिम बंगाल, श्री रियाज खान राजस्थान, श्रीमती नीना गोयल दिल्ली, श्री बिल्लू यादव हरियाणा, श्री खेमराज चौरसिया म प्र, श्री संजय शुक्ला बिहार, श्री मीर मोहम्मद् मीर तैलंगाना,को नामांकित सदस्य मनोनित किया गया है।