भोपाल । उत्तरप्रदेश में पत्रकारों की हत्याओं के बाद सरकार सरकार की लापरवाही के कारण अब लगातार दूसरे दिन उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त दो पत्रकारों का निधन हो गया है ।
प्राप्त जानकारी आज बुधवार सुबह देश की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ के वरिष्ठ पत्रकार अमृत मोहन दुबे का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वह 48 वर्ष के थे। ‘पीटीआई-भाषा’ के लखनऊ ब्यूरो में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर कार्यरत अमृत मोहन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। अचानक मंगलवार रात उनकी तबियत बिगड़ी और समय रहते अस्पताल न पहुंच पाने के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले मंगलवार को आजतक के संवाददाता नीलांशू का दुखद निधन कोरोना के चलते हो गया था।
दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे दोनो साथियों का निधन उचित ईलाज व देखभाल न हो पाने के चलते हुआ है जिसके लिए सरकारी मशीनरी जिम्मेदार है। अमृत मोहन को लगातार परिजनों व पत्रकारों के प्रयास करने के बाद भी समय पर अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध न हो सकी।
प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ख़ालिद कैस ने कहा है कि हमारा संगठन पत्रकार अमृत मोहन के असामायिक निधन पर शोक व्यक्त करती है और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है। पत्रकार अमृत मोहन का निधन पूरी पत्रकारिता के लिए व्यक्तिगत क्षति है। दुर्भाग्य का विषय है कि उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के इस दुष्काल में पत्रकारों के न तो ईलाज की उचित व्यवस्था हो पा रही है और न ही उन्हें किसी प्रकार के बीमा आदि की सुविधा मिल रही है। दिवंगत पत्रकारों के परिजनों की आर्थिक सहायता को लेकर भी उत्तरप्रदेश शासन किसी उपयुक्त सुसंगत नीति पर अमल नहीं कर रहा है जिससे ज्यादातर पीड़ित परिवारों की कोई मदद नहीं हो पा रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ख़ालिद कैस ने उत्तरप्रदेश सरकार से मांग की है कि दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को कम से कम वर्तमान दशा में 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ आश्रितों को नौकरी दी जाए। साथ ही पत्रकारों को सरकार की ओर स्वास्थ्य व जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध करायी जाए।
PCWJ ने श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ख़ालिद कैस सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज दुबे , सरोज जोशी , राष्ट्रीय संयोजक सुरिंदर पाल वर्मा , राष्ट्रीय महामंत्री शाकिर मलेक , पंजाब इकाई अध्यक्ष ज़हूर अहमद चौहान , गुजरात संयोजक नसरुद्दीन राठौड़ , मध्यप्रदेश प्रभारी खेमराज चौरसिया , मध्यप्रदेश महामंत्री घनश्याम पाटीदार आदि ने दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।