गुजरात। पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय संगठन “प्रेस काउंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट “के संरक्षक प्रवीण कोमल , राष्ट्रीय संयोजक सुरिंदर पाल वर्मा एवं काउंसिल अध्यक्ष सैयद खालिद कैस सहमति से दिल्ली की महिला पत्रकार, लेखिका,शायरा,तथा सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर रीमा ईरानी को काउंसिल की राष्ट्रिय सचिव सहित कर्नाटक, महाराष्ट्र , उत्तरप्रदेश का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया । इस आशय की जानकारी कौंसिल के महासचिव शाकिर मलेक ने दी है।
ज्ञात हो कि डॉक्टर रीमा ईरानी विभिन्न सामाजिक,साहित्यिक, सांस्कृतिक संगठनों सहित राष्ट्रिय संगठन इंटक की राष्ट्रीय विधि सलाहकार और देश की नामगिरामी उर्दू पत्रकार, शायरा और लेखिका है।आपको राजीव गांधी अचीवमेंट एवार्ड,राष्ट्रीय पत्रकार गौरव सम्मान 2020 से भी नवाज़ा जा चुका है।आप गरीब बेसहारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करती हैं।