भोपाल।(मोहम्मद याकूब खान के साथ कैमरामेन सोहैल खान) नारी के सम्मान के लिए कोई दिन विशेष नही होता।नारी का हर पल हर दिन सम्मान होता है।प्रशासनिक सेवा में मुझे कभी यह महसूस नही हुआ कि मैं महिला होकर पुरुष अधिकारियों से कम हूँ।मैं अपने काम में अक्सर यह भूल जाती हूँ कि मैं एक महिला हूँ।उक्त उदगार श्रीमती माया अवस्थी अपर कलेक्टर भोपाल में अपने उद्बोधन में आज स्थानीय महादेवी हाल हिंदी भवन में खबरें आजतक के नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किये।
श्रीमती माया अवस्थी अपर कलेक्टर भोपाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती बिट्टू शर्मा सीएसपी, श्री एहतेशाम हाशमी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ,श्री नौमान खान एडवोकेट अध्यक्ष वक़्फ़ ट्रिब्यूनल सेल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष एवं खबरें आजतक के प्रधान सम्पादक सैयद ख़ालिद क़ैस ने की।
कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती सादिया बाज़ खान के नेतृत्व में सम्पन्न इस गौरवमयी कार्यक्रम में सर्वप्रथम अपर कलेक्टर श्रीमती माया अवस्थी एवं श्रीमती बिट्टू शर्मा सीएसपी को पुष्पगुच्छ सहित स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खबरें आजतक की और से नारी शक्ति सेवा सम्मान 2020 से विधि व्यवसाय के क्षेत्र में-
सुश्री इंदु अवस्थी पूर्व लोक अभियोजक (भोपाल),
समाजसेवा के क्षेत्र में-श्रीमती समर खान (निर्भया),चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर नीलोफर खान, पत्रकारिता के क्षेत्र में- मनीषा धनवानी आदि को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष एवं खबरें आजतक के प्रधान सम्पादक सैयद ख़ालिद क़ैस ने संगठन की और से चयनित महिला विभूतियों में विधि व्यवसाय के क्षेत्र में-
श्रीमती दीपिका वैष्णव एडवोकेट (भोपाल),श्रीमती इरम खान एडवोकेट (भोपाल), श्रीमती मालती सुर्वे एडवोकेट,श्रीमती संगीता संजय साहू एडवोकेट,समाजसेवा के क्षेत्र में- श्रीमती कंचन किशोर सोनी (राजगढ़ ब्यावरा),श्रीमती निर्मला देवी बंग पूर्व पार्षद (नीमच), श्रीमती भाविका वचवानी ,पत्रकारिता के क्षेत्र में- श्रीमती मीरा तिवारी (भोपाल),श्रीमती शबनम उवैस खान (भोपाल), श्रीमती ममता कुमार,पुलिस सेवा में-हर्षिता सांवरिया उप सहायक निरीक्षक (नीमच),मानव अधिकार कार्यकर्ता-सुश्री नेहा शेर सिंह चौहान (चंद्रपुरा मंदसौर),श्रीमती नाज़िया खान ( भोपाल),शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती पुष्पा बंशल,मार्शल आर्ट कला-श्रीमती वन्दना सूर्यवंशी (भोपाल) को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जैन बाज़ खान सहित आसिफ खान ने बखूबी अंजाम दिया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष एवं खबरें आजतक के प्रधान सम्पादक सैयद ख़ालिद क़ैस ने चैनल की स्टेट हेड मध्यप्रदेश श्रीमती सादिया बाज़ खान को पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के मोहम्मद याकूब खान,शहाब मलिक,अबरार अहमद,नदीम अहमद ,मुगीज़ खान, सोहैल खान सहित वरिष्ठ पत्रकार कृष्णनन्द शास्त्री,मोहम्मद असलम खान, अब्दुल सत्तार खान आदि पत्रकार मौजूद रहे।