मध्यप्रदेश के गैर अधिमान्य पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग को मिला पूर्व मुख्यमंन्त्री कमलनाथ का समर्थन
छतरपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंन्त्री ने एक ट्वीट सन्देश के माध्यम से यह घोषणा की थी कि प्रदेश सरकार अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करेगी। उक्त आदेश को गैर अधिमान्य पत्रकारों के साथ कुठाराघात बताते हुये प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने 03 मई 2021 को मुख्यमंन्त्री को ज्ञापन भेज गैर अधिमान्य पत्रकारों को भी फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग की थी,जिसे लगातार जनप्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त हो रहा है जहां भाजपा से सांसद (शहडोल) हिमाद्रि सिंह के बाद पूर्व मंत्री और कॉंग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने भी मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर गैर अधिमान्य पत्रकारों को भी फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग की है।वही आज मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष,नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंन्त्री कमलनाथ ने आज समर्थन स्वरूप मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मीडिया क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी साथियों को कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के अन्तर्गत कोरोना वारियर्स घोषित किये जाने का निर्णय लेने को कहा।
पूर्व मुख्यमन्त्री कमलनाथ ने क्या लिखा :
प्रिय श्री शिवराज सिंह चौहान जी,
मेरे द्वारा पूर्व में मीडिया के साथियों को “कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के अन्तर्गत कोरोना वारियर्स का दर्जा दिये जाने के लिये आपको अनुरोध किया था, जिसके तारतम्य में आपके द्वारा सिर्फ अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही कोरोना वारियर्स का दर्जा देने की घोषणा की गयी है। आपको विदित है कि मीडिया के सभी साथी, जिसमें मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार, फील्ड में कार्य करने वाले अन्य संवाददाता, फोटोग्राफर्स एवं केमरामेन आदि भी इस कोरोना महामारी के दौरान सक्रिय रूप से निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर जनसेवा कर रहे हैं। अतएव मीडिया के सभी साथियों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया जाना उचित प्रतीत होता है।
अतः मेरा आपसे पुनः अनुरोध है कि मीडिया क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी साथियों को कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के अन्तर्गत कोरोना वारियर्स घोषित किये जाने का निर्णय लेने का कष्ट करें।
प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने कमलनाथ का जताया आभार
मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष,नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंन्त्री कमलनाथ द्वारा मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मीडिया क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी साथियों को कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के अन्तर्गत कोरोना वारियर्स घोषित किये की मांग के प्रति प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने कमलनाथ का जताया आभार व्यक्त किया।
@खेमराज चौरसिया छतरपुर(आरटीआई एक्टिविस्ट)