सैयद ख़ालिद क़ैस को मदर टेरेसा सम्मान
छतरपुर। मुम्बई की राष्ट्रीय संस्था “अदम्य’ राष्ट्रीय सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था द्वारा भोपाल मध्यप्रदेश के अधिवक्ता एवं पत्रकार सैयद ख़ालिद क़ैस (राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) को उनके साहस, पत्रकारिता के प्रति आज के आधुनिक युग की पत्रकारिता और पत्रकार कानून आदि के प्रति अपनी समग्र, चेतना, तन्मयता, और एक निष्ठता को देखते हुये वर्षं 2020 का “मदर टेरेसा सम्मान” दिया गया है।राष्ट्रीय संस्था “अदम्य” के अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा जी द्वारा संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनोज दुबे की सहमति से श्री खालिद क़ैस एडवोकेट को यह सम्मान प्रदान किया है।
सेना के सेनानायक जनरल रंजीत सिग द्वारा उन्हें शुभकामनाएँ और बधाई प्रेषित की।
मीडिया कौंसिल ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शुभोधिति कुमार मण्डल उत्तराखण्ड सहित प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण श्री रविन्द्र व्यास,श्रीमती सरोज जोशी, राष्ट्रीय महासचिव शाकिर मलेक गुजरात ,ललित अग्रवाल राजस्थान, राष्ट्रीय संगठन महासचिव खेमराज चौरसिया, राष्ट्रीय सचिव घनश्याम पाटीदार मप्र , डॉक्टर रीमा ईरानी दिल्ली, सास्वती दास पश्चिम बंगाल, एवं राजेंद्र कुमार हरियाणा, ज़हूर अहमद चौहान पंजाब, प्रमोद कुमार वर्मा झारखण्ड सहित अन्य ने श्री खालिद क़ैस एडवोकेट को यह मदर टेरेसा सम्मान मिलने पर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।