भोपाल से आसिफ़ खान की रिपोर्ट

आज प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के तत्वाधान में स्थानीय गांधी भवन परिसर में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बैठक के एजेंडे के अनुसार पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए अभियान पर चर्चा हुईं तथा निर्णय लिया गया कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए देश व्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।


संगठन द्वारा प्रस्तावित 19 नवम्बर2021 राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रादेशिक पत्रकार सम्मलेन एवम सम्मान समारोह के आयोजन पर चर्चा हुई तथा निर्णय लिया गया कि व्यापक स्तर पर पत्रकारों को संगठित किया जाना आवश्यक है।
गैर अधिमान्य पत्रकारों के प्रति प्रदेश सरकार की कुठाराघाती नीति के विरोध पर चर्चा एवम गैर अधिमान्य पत्रकारों का रिकॉर्ड जनसम्पर्क संचालनालय की पंजी में दर्ज कराने की व्यवस्था पर बल दिया गया और निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
अधिमान्य पत्रकारो की भांति गैर अधिमान्य पत्रकारों के परिचय पत्र जनसम्पर्क संचालनालय से जारी करवाने की व्यवस्था पर बल देते हुए यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंन्त्री,गृह मंत्री से प्रतिनिधिमंडल के ज़रिए मुलाकात की जाएगी तथा मांग पर बल दिया जाएगा।
बैठक में “प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” के सदस्यों के अलावा अन्य क्रांतिकारी पत्रकारों का स्वागत किया गया। सभी ने अपने विचार व्यक्त किये तथा संगठित होने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर नवीन पदाधिकारी/सदस्यों का स्वागत,परिचय एवम मनोनयन पत्र वितरण किया गया।

बैठक में पुष्पा चन्देरिया को संगठन की मध्यप्रदेश इकाई में प्रदेश महामंत्री एवम राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीपी बंशल को सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक मनोनीत किया गया।
बैठक का सन्चालन एवम अंत मे आभार प्रदर्शन बीपी बंशल ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानन्द शास्त्री श्री पुरोहित सहित याकूब खान,शाहाब मलिक,सत्यजीत सिंह,असलम खान,राजेश पटेल,आसिफ़ खान एवम अन्य पत्रकार मौजूद रहे।