मुंबई। पत्रकार सुरक्षा एवम कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नालिस्ट्स की राष्ट्रीय कोर कमेटी की सहमति एवम राष्ट्रीय सचिव घनश्याम पाटीदार की अनुशंसा पर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस द्वारा इंदौर मध्यप्रदेश निवासी महिला पत्रकार श्रीमती रेखा सोलंकी पत्नी श्री राजेश सोलंकी को संगठन के महिला विभाग की राष्ट्रीय संयोजिका मनोनित किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सचिव श्रीमती शशि दीप ने बताया कि श्रीमती रेखा सोलंकी
को पत्रकारिता के क्षेत्र में 17 साल का अनुभव है । उनके द्वारा 05 साल प्रिंट मीडिया (समय जगत भोपाल)02 साल क्राइम दर्पण इंदौर ,04 साल से खबर 18 इंडिया की स्टेट हेड के रूप में कार्यरत हैं।