बहुमुखी प्रतिभाओं का “भारत गौरव सम्मान” से हुआ अभिनंदन

******************************

श्री रियाज खान, श्रीमती शशि दीप, श्री शुभोधुति कुमार मंडल हुए सम्मानित

****************************

 

गुजरात। पत्रकार सुरक्षा एवम कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा इस वर्ष के “भारत गौरव सम्मान 2022” के चयनित साथियों के नामों की घोषणा की।

श्री रियाज खान:प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सचिव श्री रियाज खान निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ राजस्थान द्वारा 29मई 2022को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर दर्जनों विवाह कराने का जनहित कार्य किया।उनके सामाजिक सरोकार के फलस्वरूप संगठन द्वारा “समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान “के लिए उनको “भारत गौरव सम्मान 2022” से नवाजा गया है।

 

श्रीमती शशि दीप: प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र द्वारा उनके “साहित्य, लेखन, समाजसेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र “में उत्कृष्ट योगदान के फलस्वरूप संगठन द्वारा उनको “भारत गौरव सम्मान 2022” से नवाजा गया है।

श्री शुभोधुति कुमार मंडल:प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय सचिव श्री शुभोधुति कुमार मंडल रूद्र पुर उत्तराखंड द्वारा “पत्रकारिता के क्षेत्र “में उत्कृष्ट योगदान के फलस्वरूप संगठन द्वारा उनको “भारत गौरव सम्मान 2022” से नवाजा गया है।