पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले पत्रकारों को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर किया जायेगा सम्मानित
चयन उपरान्त नामों की हूई घोषणा
प्रेस क्लब आफॅ वर्किंग जर्नलिस्ट्स रजि द्वारा इस वर्ष 15 अगस्त 2021 को स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगॉंठ के अवसर पर देश भर के श्रमजीवी पत्रकारों/मीडिया कर्मीयों विशेषकर ग्रामीण अचंलों सहित दुरांचल क्षेत्रों के पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने के फलस्वरूप निम्न सम्मानों से सम्मानित किये जाने के लिये 08 अगस्त 2021 तक नामिनेशन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। निधार्रित समय अवधि में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार उपरान्त चयनित पत्रकारों के नामों की आज घोषणा की जा रही है।
चयन उपरान्त गुजरात से संगठन के केन्द्रीय समिति के महासचिव एंव चयन समिति सदस्य श्री शाकिर मलेक बोरसड आनन्द गुजरात ने संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस की सहमति एंव सचिव शुभोधुती कुमार मण्डल रूद्रपुर उत्तराखण्ड के सहयोग से आज नामों की घोषणा की।ं जिसके अनुसार :-
भारत भूषण सम्मान 2021 :- पत्रकरिता के क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने के लिये श्री मनोज दुबे पंचमढी जिला होशंगाबाद मध्यप्रदेश सहित श्री कुशलेन्द्र श्रीवास्तव गाडरवारा नरसिंहपुर मध्यप्रदेश को चुना गया है।
नारद सम्मान 2021 :-पत्रकरिता के क्षेत्र में 25 वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने के लिये श्री स्वप्निल शर्मा मनावर धार मध्यप्रदेश सहित श्री राजेन्द्र कुमार करनाल हरियाणा तथा श्री शैलेन्द्र कुमार पांचाल देवास मध्यप्रदेश को चुना गया है।
गौरी लंकेश सम्मान 2021ः-अमर शहीद महिला पत्रकार गौरी लंकेश की याद में 20 वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता में योगदान देने वाली महिला पत्रकारों के लिये में कोई भी आवेदन पत्र प्राप्त नही होने पर स्थगित रखा गया।
प्राइड आफॅ इण्डिया 2021.ः– युवा पत्रकारों को उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने के फलस्वरूप श्रीमति सास्वती दास कोलकाता पश्चिम बंगाल सहित श्री सम्पत राव जाधव सांगली महाराष्ट््र श्री चैतन्य कुमार मीना सीकर राजस्थान एंव श्री राकेश कुमार सोनी टीकमगढ श्री आशीष बंग नीमच श्री दुष्यंत पंचोली राजगढ को चुना गया है।
पत्रकारिता सहित समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिये इस वर्ष का विशेष सम्मान भारत गौरव सम्मान 2021 विचारक द्विभाषी लेखिका ब्लागर सामाजिक कार्यकर्ता मानवता की प्रवर्तक मुम्बई निवासी श्रीमति शशि दीप को दिया जायेगा।