शिक्षा,समाजसेवा,साहित्य तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए देश भर में से चयनित विलक्षण प्रतिभाओं को”राष्ट्र माणिक सम्मान 2021″से ऑनलाइन रूप में सम्मानित किया गया।

 

मुंबई। गणतंत्र दिवस की 73 वी वर्षगांठ के पावन अवसर पर पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन “प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” की ओर से शिक्षा, समाजसेवा, साहित्य तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए देश भर में से चयनित विलक्षण प्रतिभाओं को इस वर्ष का प्रथम “राष्ट्र माणिक सम्मान 2021” से ऑनलाइन रूप में सम्मानित किया गया ।

संगठन की राष्ट्रीय सचिव एवं साहित्य तथा सांस्कृतिक विभाग की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती शशि दीप के अनुसार यह सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस के द्वारा प्रदान किए गए। आज मुंबई महाराष्ट्र में एक सादे एवं गौरवशाली आयोजन में मुम्बई महाराष्ट्र निवासी वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक, फिल्म निदेशक श्री रविन्द्र अरोरा, मुंबई महाराष्ट्र निवासी वरिष्ठ कवियत्री, लेखिका श्रीमती सुखमिला अग्रवाल “भूमिजा” शिक्षा के क्षेत्र में भोपाल की मशहूर शायरा, लेखिका, व्याख्याता प्रोफेसर अर्जुमंद बानो अफ्शा को “राष्ट्र माणिक सम्मान 2021” से सम्मानित किया गया है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भोपाल नई दिल्ली निवासी वरिष्ठ पत्रकार दैनिक समाचार पत्र निर्दलीय के संपादक श्री कैलाश श्रीवास्तव “आदमी” के अलावा संगठन द्वारा रुद्रपुर उत्तराखंड के पत्रकार एवं ज्योतिष विद्या के जानकर श्री शुभिधुति कुमार मंडल को “राष्ट्र माणिक सम्मान 2021” से सम्मानित किया है।