पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को दिया पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग का ज्ञापन
भोपाल। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष सैयद ख़ालिद क़ैस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से मुलाक़ात कर देश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग सहित 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर सैयद ख़ालिद क़ैस के अलावा संगठन के संगठन महामंत्री बीपी बंशल, प्रदेश सचिव शहाब मलिक, एडवोकेट राजेश पटेल ,साजिद खान,सोहैल खान सहित अन्य ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को पुष्प गुलदस्ता देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।