भोपाल। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मार का हत्या करने की घटना के विरोध में आज प्रेस काउंसिल आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के तत्वाधान में महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर भोपाल को सौंपा गया।
ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था खराब होने के कारण यह मांग की गई है कि अविलम्ब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था पर हमले हो रहे हैं । कुछ समय पूर्व कानपुर में एक आतंकी द्वारा 10

पुलिस जवानों की हत्या और अन्य को घायल करने का मामला सामने आया था उसके परसों रात गाजियाबाद में पत्रकार को गोली मारकर हत्या करने की जघन्य घटना के सामने आने के बाद यह प्रमाणित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था अस्त व्यस्त हो चुकी है ।

प्रेस काउंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष सैयद ख़ालिद कैस सहित प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम खान जिला अध्यक्ष भोपाल शहाब मलिक, मोहम्मद साजिद खान, राजेश पटेल सहित अन्य उपास्थित पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा ।