दिल्ली। पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय संगठन “प्रेस काउंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट “के संरक्षक प्रवीण कोमल , राष्ट्रीय संयोजक सुरिंदर पाल वर्मा एवं काउंसिल अध्यक्ष सैयद खालिद कैस सहमति से काउंसिल की राष्ट्रिय कोर कमेटी का पुनर्गठन किया गया ।
कौंसिल के संगठन महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी खेमराज चौरसिया के अनुसार कौंसिल की राष्ट्रिय कोर कमेटी में श्री घनश्याम पाटीदार(मध्यप्रदेश ) राष्ट्रीय सचिव को स्थान दिया गया है।