जयेश खाड़े महाराष्ट्र इकाई के संयोजक एवं सुरिंदर सिंह दिल्ली इकाई डिजिटल मीडिया विभाग के संयोजक मनोनीत
दिल्ली। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस एडवोकेट ने संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक की सहमति व राष्ट्रीय प्रवक्ता शशि दीप मुम्बई व राष्ट्रीय सचिव तथा दिल्ली इकाई अध्यक्षा नीना गोयल की अनुशंसा से मुंबई के जाने-माने सोशल ओंटरप्रेनिऑर और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में मानद सलाहकार श्री जयेश खाड़े को संगठन की महाराष्ट्र इकाई का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया है।जयेश खाड़े साई धाम कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक तथा इनोविन्क ग्लोबल सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं।उनका मनोनयन तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होकर आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा…
इसी प्रकार संगठन ने दिल्ली इकाई के डिजिटल मीडिया डिपार्टमेंट के संयोजक के रूप में दिल्ली के ओंटरप्रेनिऑर व समाजसेवी सुरिंदर सिंह को मनोनीत किया गया है।