पत्रकारों को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मज़बूत बनाने के लिए एकजुट होना जरूरी: शशि दीप

डिजिटल मीडिया एडिटर्स जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा माने का जन्मदिन समारोह सम्पन्न

मुंबई। गत दिनों मुंबई के मालाड वेस्ट स्थित भव्य सभागार में डिजिटल मीडिया एडिटर्स एसोसिएशन के द्वारा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजा माने का जन्मदिन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

एसोसिएशन के मुंबई अध्यक्ष संजय भैरे के नेतृत्व में संपन्न इस समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय पत्रकार उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री माने ने डिजिटल मीडिया नीति और रिफ्लेक्शन फाउंडेशन के बारे में जानकारी दी व संगठन के प्रत्येक तत्व को महत्वपूर्ण है बताया।
इस अवसर पर एक संगीतमय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई में कामगार यूनियन के नेता अभिजीत राणे, फिल्म प्रोड्यूसर रवीन्द्र अरोरा व प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव, हिन्दी व अंग्रेजी लेखिका शशि दीप उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप ने इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस की किताब “लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ-लहू-लुहान” और शशि दीप की संपादित साहित्य शिखा दोनों पुस्तकें डिजिटल मीडिया एडिटर्स जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा माने को भेंट की तथा उपस्थित समस्त पत्रकारों को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर 2025 भेंट किया।

इस अवसर पर श्रीमती शशि दीप ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होना जरूरी है।
इस अवसर पर फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर रवीन्द्र अरोड़ा तथा डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मयूर गलांडे, ठाणे जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल वाघुले, सचिव यतिन पवार, मुंबई संभाग के पदाधिकारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, स्थानीय पत्रकार और गणमान्य लोग उपस्थित थे।