विचारक, द्विभाषी लेखिका,ब्लाॅगर, स्तंभकार, सामाजिक कार्यकर्ता, मानवता की प्रवर्तक सुश्री शशि दीप को सरोजनी नायडू सम्मान 2020
दिल्ली।पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण हेतु प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन “प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स “ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विचारक, द्विभाषी लेखिका,ब्लाॅगर, स्तंभकार, सामाजिक कार्यकर्ता, मानवता की प्रवर्तक मुम्बई निवासी श्रीमति शशि दीप को सरोजनी नायडू सम्मान 2020 दिए जाने की घोषणा की।
गौरतलब हो कि श्रीमति शशि दीप एक विचारक, द्विभाषी लेखिका, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित आध्यात्मिक नेटवर्किंग साइट, टाईम्स आॅफ इंडिया स्पीकिंग ट्री की चोटी की ब्लाॅगर, स्तंभकार, सामाजिक कार्यकर्ता, मानवता की प्रवर्तक और बेस्ट सेलिंग अंग्रेजी कृति Waves Within (Horizon and Beyond) की लेखिका हैं। वे विभिन्न साहित्यिक संघों से जुड़ी हैं, और उन्होंने 300 से अधिक ब्लॉग, हिंदी/उर्दू और अंग्रेजी में 650 उद्धरण और हिंदी और अंग्रेजी दोनों में करीब 150 कविताएं लिखी हैं।
उनकी कई हिन्दी एवं अंग्रेजी रचनाएँ, राष्ट्रीय स्तर के अखबारों, न्यूज़ लेटर्स तथा पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रही है। वे छत्तीसगढ़ की एक प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था “समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़” से प्रकाशित समन्वय पत्रिका के संपादक मंडल की एक स्तंभ हैं। वे समृद्ध भारतीय संस्कृति, परंपराओं का सम्मान करते हुए, इसके प्रचार प्रसार पर बल देतीं हैं तथा “सादा जीवन उच्च विचार” को आत्मसात करने में विश्वास रखतीं हैं।
इस आशय की घोषणा “प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ” के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ख़ालिद क़ैस ने की।