भोपाल । स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर प्रेस काउंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एवं आरटीआई एक्टिविस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कौंसिल अध्यक्ष ने संपूर्ण भारत के क्रांतिकारी पत्रकारों से आहवान किया है कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए संपूर्ण भारत में अभियान आरंभ किया जाए ताकि पत्रकारों सुरक्षा सुनिश्चित हो तथा उनके कल्याण के लिए देश व प्रदेश की सरकारें व्यवस्था करें।
काउंसिल के अध्यक्ष सैयद खालिद कैस द्वारा क्रांतिकारी पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देश व प्रदेशों में पत्रकारों के प्रति हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की ।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है देश की आजादी के बाद से आज तक किसी भी सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून का निर्माण नहीं किया। वर्तमान संदर्भ में संविधान द्वारा प्रदत विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार हो रहे हैं यह भी चिंतनीय है। आज देश का पत्रकार यदि सच को उजागर करता है तो उसके खिलाफ षड्यंत्र के तहत कानूनी कार्रवाईया की जाती है , उसकी आवाज दबाई जाती है , यहाँ तक कि वक्त आने पर उसकी हत्या तक कराई जाती है । अमर शहीद महिला पत्रकार गौरी लंकेश सहित सैकड़ों ऐसे पत्रकार हैं जिनको सच उजागर करने के फल स्वरुप अपनी जान गंवानी पड़ी है।
यह दुर्भाग्य का विषय है भारत में पत्रकारों की आवाज को निरंतर दबाया जा रहा है, ऐसे हालात में संपूर्ण देश में पत्रकार सुरक्षा कानून का लागू होना नितांत आवश्यक है और पत्रकारों व उनके परिवारों के कल्याण हेतु पत्रकार कल्याण आयोग की स्थापना जी भी बेहद जरूरी है।