प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स को प्रतिष्ठित भागवत प्रसाद स्मृति समन्वय सेवा सम्मान, तीन विभूतियों को समन्वय रत्न सम्मान
समन्वय साहित्य परिवार का भव्य वार्षिकोत्सव आज!
******************************
बिलासपुर। समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़ की स्थापना तथा ‘समन्वय’ वार्षिकांक के 27 वें पुष्प खिलने व संस्था वैश्विक स्तर में विस्तारीकरण व वेबसाइट निर्मित होने के उपलक्ष्य में आज 3 अप्रैल 2022 को संस्था का वार्षिक समारोह बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। इस गरिमामय अवसर पर प्रति वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी विभिन्न विभूतियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान हेतु चुना गया है। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ देवधर महंत व बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र दुबे के अनुसार संस्थापक अध्यक्ष डॉ बलराम टहिलियानी द्वारा तीन विभूतियों, श्री मीर अली मीर ( छत्तीसगढ़ी गीत) , श्रीमती रश्मि रामेश्वर गुप्ता (सांस्कृतिक गतिविधियां) श्री अश्विनी साहू (रचनात्मक गतिविधियाँ) को इस वर्ष का सर्वोच्च सम्मान “समन्वय रत्न सम्मान 2022 ” दिया जा रहा है।
इसके अलावा पिछ्ले वर्ष से संस्था के विस्तारीकरण के पश्चात विश्व समन्वय साहित्य परिवार के तरफ से इस वर्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी व मानवता के पुजारी स्वर्गीय *श्री भागवत प्रसाद स्मृति समन्वय सेवा सम्मान* संस्था के मुंबई केंद्र से एक प्रतिष्ठित अखिल भारतीय संगठन *प्रेस कल्ब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट* PCWJ https://pcwj.in/ को महासचिव श्रीमति शशि दीप के कर कमलों से समस्त परिवार की तरफ से प्रदान किया जा रहा है जिसमें 5000/- रू की धनराशि भी शामिल है।
इस संस्था का मुख्यालय भोपाल में है और इनके संस्थापक अध्यक्ष जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता, शायर व समाजसेवी *श्री सैयद खालिद कैस* जी हैं। यह पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है और आज तक संगठन के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए संघर्ष किया है। साथ ही इस अंतराल में संगठन द्वारा पत्रकार, समाजसेवी, लेखकों सहित शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले साथी पत्रकारों को समय-समय पर सम्मानित करने का भी कार्य किया है जो कि अपने आपमें बेहद सराहनीय है। इन्हीं विशेषताओं के मद्देनजर इस संगठन को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिये चुना गया है।