पीसीडब्ल्यूजे द्वारा शुभकामना काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
***********
संस्थापक अध्यक्ष श्री सैयद खालिद कैस जी के जन्म दिन पर विशेष
**********
मुंबई।विगत 8 अप्रैल 2022 को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष मानवता के प्रवर्तक व बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सैयद खालिद कैस जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर, PCWJ टीम के तरफ से एक ऑनलाइन शुभकामना काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का संयोजन संचालन गूगल मीट पटल के माध्यम से संगठन की राष्ट्रीय सचिव मुंबई से शशि दीप द्वारा किया गया व अध्यक्षता महासचिव श्री शाकिर मलीक जी (गुजरात) ने किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डाॅ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि मशहूर गायिका संगीत साधक तथा PCWJ द्वारा नारी शक्ति सम्मान 2022 से अभिनंदीत गुड़गांव से प्रो.ज्योत्सना राणा जी रहीं। इस शुभ अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के सदस्यों व पदाधिकारियों श्री बिल्लू यादव,(हरियाणा) श्री घनश्याम पाटीदार,(मध्यप्रदेश) श्री रियाज खान, (राजस्थान),आशीष बंग(मध्यप्रदेश),जोहरा फातिमा(नई दिल्ली)के अलावा देश भर से मशहूर विभूतियों ने शिरकत की।

विभिन्न क्षेत्रों से पधारे सभी मुख्य अभ्यागतों एवं सम्मानीय प्रतिभागियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से इस छोटे से आत्मीय कार्यक्रम को शानदार बना दिया जिसे शशि दीप ने दिव्य शक्ति की असीम कृपा बताते हुये कृतज्ञता व्यक्त की। सभी की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से माहौल की भाव भंगिमा देखते ही बन रही थी।

इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि श्रद्धेय डॉ विनयकुमार पाठक का उद्बोधन न केवल सैयद ख़ालिद सर के लिए बल्कि समस्त PCWJ के लिए एक अनमोल उपहार रहा, उनके कहे एक एक शब्द स्मृति पटल में सहेजने लायक थे, उन्होंने खुशी से गदगद हृदय से खालिद जी को बधाई देते हुये छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण भी दे डाला।

विशिष्ठ अतिथि प्रो.ज्योत्सना राणा जी की मन्त्र मुग्ध कर देने वाली आवाज, व सुशांत सिंह जी (पद्म विभूषण महान बासुरी वादक श्री हरीप्रसाद चौरसिया के प्रधान शिष्य) का बासुरी वादन व समस्त अभ्यगतों बिलासपुर से रेणु बाजपेयी, डॉ प्रीति प्रसाद, संगीता सिंह बनाफर, मुंबई से मेधा मोदी, बासुरी वादक सुशांत सिंह, जाने माने फिल्मी हस्ती श्री रवींद्र अरोरा, भिलाई से साहित्यकार अर्चना पांडे, कोलकाता से सास्वती दास, दिल्ली से रीमा ईरानी जी द्वारा उत्कृष्ट व भावविभोर कर देने वाली प्रस्तुतियों से, निसन्देह कार्यक्रम बेहद अविस्मरणीय बन सका।

खालिद जी ने अंत में अत्यंत प्रफुल्लित व अभिभूत स्वर में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आत्मीय गोष्ठी की नेक पहल के लिये सैयद खालिद कैस जी, मुख्य अभ्यागतों व समस्त उपस्थित विभूतियों ने शशि दीप की भूरि-भूरि प्रशंसा की व हृदयी आशीर्वाद से अनुगृहित किया।