पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस एवं मध्य प्रदेश संयोजक की सहमति से राष्ट्रीय सचिव शशि दीप द्वारा बागली टाइम्स के संपादक सुनील योगी को प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन के प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया है।

सुनील योगी ने प्रदेश सचिव पद का दायित्व मिलने पर संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस एवं राष्ट्रीय सचिव शशि दीप का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वह अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे एवं अपने क्रियाकलाप से संगठन को अवगत कराते रहेंगे ।साथ ही समस्त पत्रकार साथियों के लिए हमेशा उनके हक अधिकार की लड़ाई में तत्पर रहेंगे।

सुनील योगी के सचिव बनने पर देवास प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागली कर, बागली प्रेस क्लब अध्यक्ष हीरालाल गोस्वामी बागली आंचलिक प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नाथू सिंह सेंधव, दैनिक भास्कर चीफ ब्यूरो उदय आरस, नई दुनिया चीफ ब्यूरो राजेश व्यास, मां भगवती टाइम्स संपादक रघुनंदन समाधिया, नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष हरदीप ग्रेवाल, पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य तरुण गुप्ता, सेवानिवृत्त एसडीओपी राकेश व्यास, अनिल सिंह जी राठौर, सहित इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।