राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर देश भर में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग के दिए गए ज्ञापन

 

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की पहल

 

मुंबई। पत्रकार सुरक्षा एवम कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के आव्हान पर आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर देश भर में महामहिम राष्ट्रपति के नाम के ज्ञापन सौंपे गए।

 

संगठन के अध्यक्ष सैयद खालिद कैस ने आज मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।वहीं मुंबई महाराष्ट्र कांदिवली में राष्ट्रीय सचिव शशि दीप द्वारा,नई दिल्ली में राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर रीमा ईरानी द्वारा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।

 

संगठन के राष्ट्रीय सचिव रियाज़ ख़ान के नेतृत्व में निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ राजस्थान में अपनी टीम के क्रांतिकारी पत्रकार साथियों श्री मदन नाथ, मानवेंद्र सिंह, अमित खण्डेलवाल,रजनिश गोठवाल,मनोज सोनी,एस एस अग्रवाल व अन्य द्वारा उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेड़ा को राष्ट्रपति के नाम पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग का ज्ञापन सौंपा।

 

 

प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष सैयद रिज़वान अली ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर को देश में पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकार कल्याण आयोग की स्थापना की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम मनावर, और चौकी प्रभारी वाकानेर को ज्ञापन दिया।

 

राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर को प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के मार्गदर्शन में मनावर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार इकबाल मंसूरी , जय प्रकाश सेन फिरोज खान, योगेश जख्मी, फिरोज खान आरके, मुन्ना जैन, पवन प्रजापत, रिजवान शाह,गौतम केवट, जाकिर हुसैन खत्री नूरी, शकील खान, ज्ञापन का वाचन फिरोज खान ने किया बाकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष विश्व जीत सेन, सैयद अखलाक अली, मोहम्मद अमजद मंसूरी, मोहम्मद अयाज खान लोकेंद्र जाधव, सैयद रिजवान अली राष्ट्रपति के नाम पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव को ज्ञापन दिया ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब अध्यक्ष विश्वजीत सेन ने किया। ज्ञापन के माध्यम से देश में पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकार कल्याण आयोग की स्थापना किए जाने की मांग की।

 

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा माननीय राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन।

 

रामपुरा/नीमच(मप्र):- अखिल भारतीय पत्रकार संगठन “प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ” के तत्वाधान में एडवोकेट एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद खालिद कैस के निर्देशन सहित प्रदेश महासचिव आशीष बंग एवम के मार्गदर्शन में पीसीडबल्यूजे संगठन इकाई रामपुरा जिला नीमच मप्र द्वारा पत्रकारों के कल्याण एवं सुरक्षा संबंध में तहसीलदार रामपुरा बि के मकवाना को माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन प्रेषित किया।

 

ज्ञापन में पत्रकारों के कल्याण एवम सुरक्षा संबंध की मुख्य मांगो सहित पत्रकार कल्याण एवम सुरक्षा आयोग के गठन की मांग प्रमुख रही।

इस अवसर पर पी सी डब्ल्यू जे संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष नीमच वि के (बंटी) राठौर ,सदस्य आर के सूर्यवंशी सहित क्षेत्र के अन्य प्रेस क्लब में नीमच जिला प्रेस क्लब एवम आइसना देश के सशक्त पत्रकार संगठन के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारगण में जिला कार्यकारिणी सदस्य रूपेश सारू उप समिति रामपुरा सदस्य तरुण कीमती अजय सिंह सिसोदिया मनीष चांदना कमलेश मालवीय रामा मेहता ईसाक भाई महेंद्र यति महावीर चौधरी अजीमुल्लाह खान लोकेश पवार अभिषेक गुप्ता गोपाल गरासिया मुकेश राठौर हरीश कोठारी अन्य पत्रकार साथीगण एवम अभिभाषक अनवर खान तरुण गांग साथ ही आमजन संयुक्त रूप से उपस्थित रहें ।

 

ज्ञापन का वाचन अजय सिंह सिसौदिया ने किया एवं आभार रूपेश सारू ने व्यक्त किया ।

 

वहीं पी सी डब्ल्यू जे जिला नीमच कार्यकारिणी इकाई द्वारा प्रदेश महासचिव आशीष बंग सहित वरिष्ठ पत्रकार संजय गौड़ एस परिहार शानू चौहान श्याम सिंह एवं अन्य स्थानीय पत्रकार साथीगण की उपस्थिति में नीमच जिला संयुक्त कलेक्टर महोदय पी एल देवड़ा को ज्ञापन प्रेषित किया ।

जहां ज्ञापन का वाचन संजय गौड़ द्वारा किया गया एवं आभार आशीष बंग द्वारा व्यक्त किया गया।