शुभोधुती कुमार मण्डल रूद्रपुर उत्तराखंण्ड को मिला ‘पत्रकारिता भूषण सम्मान’
रुद्रपुर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर 2022 के अवसर पर ‘प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स’ द्वारा साहित्यकार, लेखक एवं पत्रकारो को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में रुद्रपुर उत्तराखंड के क्रांतिकारी पत्रकार,ज्योतिष आचार्य तथा विभिन्न सम्मानों से सम्मानित शुभोधुती कुमार मंडल ‘वर्ल्ड मीडिया न्यूज़’ एवं ‘फ्यूचर टी.वी.’ संपादक को ‘पत्रकारिता भूषण सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।
शुभोधुती कुमार मंडल इससे पहले भी इंडिया, इंटरनेशनल, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सर्टिफिकेट द्वारा एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के सर्टिफिकेट उपाधि सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।
गौर तलब हो कि पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिये प्रतिबद्ध संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर 2022 के अवसर पर देश के साहित्यकार, लेखक एवं पत्रकार सम्मानित किये गए।
संगठन द्वारा इस अवसर पर समाजसेवियों, साहित्यकारों तथा पत्रकारों को उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिये विभिन्न श्रेणी के सम्मानों से सम्मान किया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान ‘पत्रकारिता भूषण सम्मान 2022’ से इस वर्ष शुभोधुती कुमार मंडल के अलावा,वरिष्ठ पत्रकार मानवतावादी श्री कैलाश श्रीवास्तव आदमी भोपाल मध्यप्रदेश, धार मध्यप्रदेश के अधिमान्य पत्रकार श्री सैयद रिजवान अली को दिया गया है।
साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान ‘साहित्य भूषण सम्मान 2022’ से इस वर्ष प्रयागराज उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक, आलोचक श्री प्रभाकर सिंह सहित ब्लागर, द्विभाषी लेखिका, पत्रकार, साहित्यकार श्रीमति शशि दीप मुम्बई को नवाज़ा गया।
पत्रकार होने के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान ‘समाज भूषण सम्मान 2022’ से इस वर्ष डॉक्टर रीमा ईरानी नई दिल्ली, श्रीमति सास्वती दास कोलकाता, पश्चिम बंगाल सहित श्री रियाज खान चित्तौड़गढ़ राजस्थान को दिया गया है।
संगठन द्वारा इस वर्ष का ‘भारत गौरव सम्मान 2022’ आनन्द गुजरात निवासी श्री शाकिर मलेक, डॉक्टर ज़ाकिर शेख को दिया गया है।क्रांतिकारी पत्रकार सुनील योगी को ‘पत्रकार गौरव सम्मान 2022’ को दिया गया है।