पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों का होगा सम्मान
छतरपुर । सम्पूर्ण भारत वर्ष में पत्रकारिता की अस्मिता को जिंदा रखने वाले क्रांतिकारी पत्रकारों को उनके अदम्य साहस समर्पण और पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के फलस्वरुप प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के माध्यम से सम्मान दिया जाएगा ।जिसके लिये सम्पूर्ण भारत से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। संगठन द्वारा सम्पूर्ण भारत से आवेदन पत्रों सहित ज्यूरी द्वारा स्वविवेक से चयनित पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा।
संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री खेमराज चौरसिया द्वारा दी गइ जानकारी अनुसार प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा दिए जाने वाले सम्मान निम्न अनुसार हैं :-
.नारद सम्मान -पत्रकारिता के क्षेत्र में 25वर्षों से अधिक समय से निष्पक्ष पत्रकारिता को जीवंत रुप प्रदान करने वाले पत्रकारों को नारद सम्मान 2020 दिया जाएगा ।
.गौरी लंकेश स्मृति सम्मान -अमर शहीद महिला क्रांतिकारी पत्रकार गौरी लंकेश की याद में यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला पत्रकारों को दिया जाएगा । जिनका लगभग 20 वर्षों का पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान रहा हो ।
.पत्रकार शिरोमणि सम्मान -पत्रकारिता के क्षेत्र में 25वर्षों का समय देने वाले क्रांतिकारी ,निष्पक्ष पत्रकारों को पत्रकार शिरोमणि सम्मान 2020 दिया जाएगा ।
.पत्रकार गौरव सम्मान -युवा क्रांतिकारी पत्रकारों को उनके अदम्य सहयोग के फलस्वरुप पत्रकार गौरव सम्मान 2020 दिया जाएगा ।
संगठन द्वारा चाही गई जानकारी को भरकर पत्रकार अपने रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नीचे दिए इमेल एड्रेस पर भेजें -pcwjindia@gmail.com
1. पत्रकार का नाम उनका सम्पूर्ण पता मोबाइल नम्बर सहित इमेल एड््रेस
2.पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव का विवरण प्रेस कार्ड सहित अन्य सुसंगत दस्तावेज जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव को परिलक्षित कर सकें संलग्न करना है।
3. किस श्रेणी के लिये आवेदन किया गया है उसका उल्लेख कीजिये।
4-अपना नवीन फोटो अवश्य भेजे
.प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा दिए जाने वाले यह सम्मान स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिए जाएंगे । इस सबध में उन्ही आवेदन पत्रों पर विचार किया जायेगा जो दिनॉंक 30 जुलाई 2020 तक प्राप्त होगें। चयनित पत्रकारों के नामों की घोषणा 05 अगस्त को की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें 8770806210 या व्हाटस अप नंबर 9009217594 आवेदन पत्र निम्न पते- सैयद खालिद कैस अध्यक्ष.प्रेस कौंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट अधिवक्ता कक्ष कलेक्टर कार्यालय पुराना सचिवालय भोपाल सहित मकान न.-एस.167 दुर्गा मंदिर के सामने कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल के पते पर भी भेजे जा सकते है।http://www.pcwj.in