भोपाल। 14-08-2021 प्रेस क्लब आफॅ वर्किंग जर्नलिस्ट्स रजि के द्वारा इस वर्ष 15 अगस्त 2021 को स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगॉंठ के अवसर पर देश भर के श्रमजीवी पत्रकारों,मीडिया कर्मीयों विशेषकर ग्रामीण अचंलों सहित दुरांचल क्षेत्रों के पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने के फलस्वरूप दिए जाने वाले सम्मान में इस वर्ष का प्राइड आफॅ इण्डिया 2021 सम्मान भोपाल निवासी युवा प्रतिभावान महिला पत्रकार,समाजसेवी, विधि व्यवसायी श्रीमती पुष्पा चन्देरिया को दिया जाएगा। इस आशय की घोषणा गत दिनों संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ख़ालिद क़ैस ने की।
श्रीमती पुष्पा चन्देरिया का विवरण-श्रीमती चन्देरिया ने भोपाल से एम.कॉम.बीजेएमसी, एल एल बी शिक्षा हासिल की। मीडिया के क्षेत्र में सी.जी. ऑपरेटर, दूरदर्शन भोपाल 3 वर्ष का अनुभव। • ट्रांसमिशन पीसीआर। लाइव कार्यक्रम, समाचार शुभ-शाम, कल्याणी, सभी लाइव कार्यक्रम आदि। पोस्ट प्रोडक्शन की रिकॉर्डिंग। ज़ी टीवी नेटवर्क में कार्य-ज़ी 24 घंटे छत्तीसगढ़ रायपुर 2 वर्ष का अनुभव।
• समाचार उद्देश्य और समाचार, खेल समाचार के लिए वॉयस ओवर का अनुभव।बंसल न्यूज दो साल के पैनल प्रोड्यूसर का अनुभव। लाइव बुलेटिन लाइव प्रोग्राम का अनुभव प्राप्त है।