विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब ऑफ़ जर्नलिस्ट्स के तत्वावधान से निबंध प्रतियोगिता
मुंबई। देश भर में जिस तरह से पत्रकारों पर हमले, सच लिखने, बोलने वाले पत्रकारों पर मुकदमें दर्ज होना अब आम हो गया है व गोदी मीडिया हावी होता जा रहा है ऐसे में पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संघठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा प्रेस स्वतंत्रता दिवस 03मई 2022 के उपलक्ष्य में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था “वर्तमान सन्दर्भ में पत्रकारिता की स्वतंत्रता और हम”।वर्तमान समय में पत्रकारिता की डूबती नैया को संभालने की इस छोटी सी पहल में देश भर से विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता दर्ज की और अपने प्रभावशाली निबंध लेखन से इस विषय पर अपने विचार 1000 शब्द सीमा में व्यक्त किये। PCWJ के साहित्यिक व सांस्कृतिक विभाग के निर्णायकों ने सभी निबंधों को प्रभावशाली, स्पष्ट व सारगर्भित बताया फिर भी सभी दृष्टिकोण से प्रथम स्थान पर रहे प्रयागराज उ. प्र के वरिष्ठ साहित्यकार प्रखर लेखक/ विचारक श्री प्रभाकर सिंह जी और द्वितीय स्थान पर रहे बिलासपुर छ.ग. के दो वरिष्ठ साहित्यकार श्री सत्येंद्र तिवारी एवं श्री अंजनीकुमार ‘सुधाकर’, वहीं तृतीय स्थान पर रहे साहित्यकार श्री बजरंगबली शर्मा तथा डॉ० किशोर अग्रवाल IPS से. नि. डी आई जी साहित्यकार एवं चित्रकार रायपुर, (छ. ग.) तथा छत्तीसगढ़ की ही शोभा तिवारी शैव्या जी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा जायेगा। आशा है इन विचारों को पढ़ने के बाद देश में कुछ क्रांतिकारी बदलाव आये व संपूर्ण भारत में निष्पक्ष, स्वच्छ और स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा मिले। निबंध प्रतियोगिता व परिणामों की सूचना देते हुए प्रेस क्लब ऑफ़ जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय सचिव तथा साहित्यिक सांस्कृतिक विभाग की प्रभारी विचारक श्रीमति शशि दीप मुंबई ने बताया कि प्रतियोगिता अत्यंत सफल रही व सभी निर्णायकों के अन्तिम निर्णय को PCWJ के संस्थापक अध्यक्ष श्री सैयद खालिद कैस ने स्वयं पढ़कर अनुमोदन किया व प्रतियोगियों को बधाई देते हुए साधुवाद दिया। सभी विजेताओं को 3 मई को सम्मान पत्र प्रदान किया जायेगा।