पत्रकार शहाब मलिक मीडिया विभाग के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त
भोपाल! पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पंजीकृत पत्रकार संगठन” प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स “के डिजिटल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती शशि दीप मुंबई ने संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट की सहमति से डिजिटल मीडिया विभाग में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के युवा पत्रकार शहाब मलिक को राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया है, शहाब मलिक कई वर्षों से PCWJ से जुड़कर लगातार पत्रकारों के ऊपर हो रहे अन्याय के खिलाफ़ आवाज़ उठा रहे है.
श्री मलिक को पूर्व में भी संगठन में प्रदेश सचिव की ज़िम्मेदारी दी जा चुकी है, कई सम्मानों से सम्मानित युवा पत्रकार संगठन में भोपाल जिला अध्यक्ष का दायित्व भी निभा चुके हैं. उनके संगठन के प्रति समर्पित भाव के फलस्वरूप प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स “के डिजिटल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय सचिव का दायित्व सौंपा गया है.
आपको बता दें प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की मुहिम को देश व्यापी स्तर पर 2018 से चला रहा है.
पत्रकार शहाब मलिक मीडिया विभाग के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने पर पिपरिया से पंकज पाल, सीहोर से सतीश सेन, अलीराजपुर से आकाश उपाध्याय, धार से आशुतोष सेन, देवास से नूर मुहम्मद शेख, राजगड से दुष्यंत पंचोली, भोपाल से आसिफ खान, अबरार अहमद आदि ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया…